देवरिया, सितम्बर 18 -- भलुअनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बारीपुर मंदिर के उत्तराधिकारी गोपाल दास जी महाराज का जन्म दिवस भक्तों ने खूब धूम धाम से मनाया ।स्थानीय लोग व मंदिर के श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर के उत्तराधिकारी गोपाल दास महाराज जी को बधाई देने के लिए पहुंचने लगे , उनके जन्म दिवस पर स्वस्थ व दीर्घ आयु होने की मंगल कामना की उनके जन्म दिवस पर पूजन हवन व भंडारा कराया गया,जिसमे हजारों भक्तों ने भाग लिया। भजन गायक राकेश तिवारी व काजल लाडली ने अवतरण दिवस पर भजन संध्या में मंगल गीत प्रस्तुति कर आए हुए भक्तों को भाव विभोर कर दिया गायक राकेश तिवारी ने बारीपुर धाम रऊरा, विनय हमार सुनी , भजन गायिका काजल लाडली ने बारीपुर अगनइया, बधईया बाजे गीत गाकर भक्तो को मंत्र मुग्ध कर दिया।गोपाल दास जी ने आए हुए सभी भक्तों को आशीर्वाद देकर उनका आभार जताया इ...