जमशेदपुर, अक्टूबर 29 -- जमशेदपुर। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बाजार में गुरुवार रात हुए चोरी के असफल प्रयास मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। घटना के बाद पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है, वहीं उसके तीन फरार साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने आसपास के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि फरार युवकों की पहचान की जा सके। घटना गुरुवार को अशोक स्टोर नामक राशन दुकान में हुई थी। चार युवक, जो नशे की हालत में थे, बाइक और स्कूटी पर सवार होकर दुकान पर पहुंचे थे। उन्होंने पहले कुछ सामान खरीदा और फिर अधिक सामान मांगने लगे। जैसे ही दुकानदार गल्ले की ओर गया, उनमें से एक युवक ने मौका पाकर गल्ले से करीब 5000 रुपये नकद और कुछ सामान उठाकर भागने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार जुट गए और एक युवक ...