नई दिल्ली, जनवरी 13 -- सुई धागे का इस्तेमाल अभी भी हर घर में होता है। अगर आप सिलाई नहीं भी करती हैं, तो कभी-कभार कोई फटा हुआ कपड़ा ठीक करना हो, शर्ट में बटन लगाना हो या ऐसे ही छोटे-मोटे कामों के लिए सुई इस्तेमाल करनी पड़ जाती है। अब मोटी सुई में तो धागा आराम से डल जाता है, लेकिन दिक्कत तब आती है जब सुई एकदम बारीक हो। इसमें धागा डालना बड़ा मुश्किल होता है। खासतौर से एक उम्र के बाद जब नजर कमजोर होने लगती है, तब तो सुई में धागा डालना अपने आप में चैलेंज होता है। अगर आप भी अक्सर यही प्रॉब्लम फेस करती हैं, तो चलिए आज आपको सुई में धागा डालने की कुछ कमाल की ट्रिक बताते हैं। इनकी मदद से आप फटाफट धागा डाल लेंगी।नेलपेंट की मदद से डालें धागा बारीक से बारीक सुई में भी आप नेलपेंट की मदद से धागा डाल सकती हैं। इसके लिए धागे के मुंह पर कोई भी नेल पॉलिश लग...