गाजीपुर, अक्टूबर 5 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर के वार्ड नंबर 24 में स्थित किला कोहना बौड़हिया राम घाट स्थित अति प्राचीन नर्मदेश्वर मंदिर का एक हिस्सा (दीवार) लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार की देर रात गिर गई। रविवार को लोगों की सूचना पर सभासद प्रतिनिधि धर्मेंद्र जायसवाल, कानूनगो लालचंद राम, लेखपाल शिवदीप झा, प्रभारी लेखाकार नगर पालिका सत्यम राय ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। लोगों ने अधिकारियों से मरम्मत कराने की मांग किया। कहा कि मंदिर की शुरूआती दौर में ही उच्चाधिकारियों की ओर से मरम्मत करा दी गयी होती तो यह हिस्सा भी नहीं गिरा होता। इस दौरान अर्जुन सेठ, शंभु वर्मा, गणेश वर्मा, आशीष वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...