नई दिल्ली, अगस्त 10 -- दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने रविवार को कनॉट प्लेस आउटर सर्कल का निरीक्षण किया। यहां एक दिन पहले भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया था। मंत्री ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले देर रात भी दौरा किया था, जब भारी बारिश के कारण प्रसिद्ध काके दा होटल इलाके के पास 100 मीटर के हिस्से में पानी जमा हो गया था। उन्होंने इसकी वजह भी बताई। दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने रविवार को कनॉट प्लेस आउटर सर्कल में जलभराव के लिए 100 साल पुरानी जल निकासी व्यवस्था में किए गए बदलावों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया कि इसका मूल कारण एक सदी पुरानी बैरल ड्रेनेज व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि समय के साथ कनॉट प्लेस इलाके में इमारतों के निर्माण ने इन बैरल का आकार छोटा कर दिया है। इससे प्राकृतिक प्रवाह बाधित हो गया है और ...