भभुआ, अगस्त 29 -- मुंडेश्वरी धर्मशाला के यात्री व मार्केट कॉम्प्लेक्स के दुकानदार त्रस्त जलभराव व कीचड़ की वजह से दूसरी दुकानों पर चले जा रहे ग्राहक (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। देश के प्राचीनतम मंदिरों में मां मुंडेश्वरी मंदिर भी शामिल है। लेकिन, बारिश होने पर धाम परिसर स्थित मुंडेश्वरी धर्मशाला व मार्केट कॉम्प्लेक्स के पास कीचड़ और जलजमाव के कारण मंदिर तक जाने में श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। सबसे परेशानी धर्मशाला में विश्राम करनेवाले तीर्थयात्रियों, दुकानदारों, ग्राहकों और श्रद्धालुओं को होती है। मोकरी और भगवानपुर नहर पथ से आनेवाले श्रद्धालु भी इसी रास्ते मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाते हैं। रास्ते में गंदगी के कारण उन्हें भी दिक्कत होती है। रामगढ़ मुंडेश्वरी के बनारसी पांडेय, विनोद पांडेय, बेचन यादव ने बताया कि जलनिकासी का प्रब...