रुद्रपुर, जुलाई 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बुधवार को लोग सुबह से ही उमस से परेशान रहे। दोपहर में हल्की बारिश हुई, जिसने उमस और ज्यादा बढ़ गई। हालांकि, बीते कुछ दिनों से लगभग रोजाना हो रही बारिश धान आदि फसलों के लिए अच्छी मानी जा रही है। बुधवार को रुद्रपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं बीते 24 घंटे में 22.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की माने तो गुरुवार (आज) भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने सकती है। तेज बारिश होने के बाद ही लोगों को गर्मी व उमस से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। जीबी पंत विवि के शोध निदेशक डॉ. एएस नैन ने बताया कि 18 जुलाई को 20 मिलीमीटर वर्षा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, जिले में भी मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिला। काशीपुर...