देहरादून, जनवरी 28 -- सतपुली। मंगलवार दोपहर से हो रही बारिश से नगर पंचायत सतपुली में बारिश और कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश से सतपुली बाजार समेत यहां से जाने वाले कई ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें और राजमार्ग में कई जगह फिसलन और पहाड़ी से गिरे पत्थर बिखरे हुए हैं। सतपुली-गुमखाल-कोटद्वार राजमार्ग चौड़ीकरण निर्माण कार्य के चलते राजमार्ग पर भारी बोल्डर भी अटे पड़े हैं। इसके अलावा दर्जनों गांव बिजली संकट से भी जूझ रहे हैं। बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों समेत सतपुली बाजार में रह रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। धुंध और कोहरे से सतपुली से एकेश्वर, लैंसडाउन, पौड़ी जाने वाली सड़कों से आवाजाही कर रहे दुपहिया सवार और वाहन चालकों की परेशानी भी बढ़ा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...