जयपुर, अगस्त 26 -- राजस्थान में पिछले कई दिनों से जारी बारिश का दौर धीरे-धीरे थमता नजर आ रहा है, लेकिन अभी भी कई जिलों में हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। सोमवार को लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। इनमें जालोर, सिरोही और उदयपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाड़मेर, पाली, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चूरू, झुंझुनूं और अलवर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच, 8 जिलों में मंगलवार को भी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। जयपुर, अलवर, दौसा, नागौर, उदयपुर (शहर को छोड़कर), डीडवाना-कुचामन, टोंक और बूंदी जिले शामिल हैं। टोंक और बूंदी में तो मंगलवार के साथ बुधवार को भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। आज सुबह अलवर जिले में तड़के 4 बजे ...