प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। दिनभर चटख धूप से भीषण गर्मी झेल रहे जिले के लोगों को रविवार शाम करीब चार बजे झमाझम बारिश से राहत दी। बारिश से गर्मी का असर कम हो गया। घंटे भर में 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश से हाईवे सहित शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गईं। बारिश के साथ आई आंधी ने कई जगह मुश्किल खड़ी कर दी। घर पर पेड़ गिर गए। टिनशेड उड़ गए और विद्युत आपूर्ति ध्वस्त हो गई। देर शाम तक कई इलाके में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। पुरवा हवा के बीच लोग शनिवार रात के साथ ही रविवार शाम चार बजे गर्मी से विचलित रहे। शनिवार रात 30.6 और रविवार को दिन में 42.0 डिग्री तापमान ने लोगों को उमस से उबाल दिया। रविवार शाम करीब चार बजे अचानक बादल घुमड़ने लगे तो धूप गायब हो गई। कुछ ही देर में तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई। तेज हवा से शहर क...