अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर। माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार को अत्यधिक बारिश के कारण स्थगित कर दी गई। प्रतियोगिता नगर के बीएन इंटर कॉलेज में आयोजित थी, लेकिन सुबह से ही बारिश शुरू हो गई जो काफी देर तक हुई। जिसके कारण क्रिकेट पिच और मैदान में पानी भर गया। जिसके चलते प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि शीघ्र ही प्रतियोगिता नई तिथि पर आयोजित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...