सहरसा, अक्टूबर 5 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। झमाझम बारिश से नगर निगम के कई निचले हिस्से में स्थित घरों में पानी में घुस गया। वहीं नगर निगम की सभी गली मोहल्ला पानी पानी हो गया है। शनिवार को दिन के ग्यारह बजे से अचानक मूसलाधार बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शहर के कई मुख्य सड़कों पर पानी जमा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 5 एवं 6 अक्टूबर को सबसे अधिक बारिश के आसार हैं। शनिवार को लगभग 50 एम एम बारिश हुई। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। विगत दो दिनों से कहीं अधिक तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही थी। जिससे पूर्व में ही कई जगह जलजमाव पहले से लगा हुआ था। लेकिन शनिवार को फिर अचानक हुई झमाझम बारिश ने जलजमाव की विकट स्थिति पैदा कर दी है। सुबह से ही आकाश में बादल छाए रहे। हालांकि इस दौरान धूप छांव की स्थिति रही। लेकिन अचानक बारिश शुरू ...