पटना, अक्टूबर 4 -- लगातार बारिश से शहर के विभिन्न अंचलों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। शनिवार को रुक-रुककर दिनभर बारिश होती रही। इससे गली-मोहल्लों से लेकर प्रमुख सड़कों के आसपास जलजमाव हो गया। स्टेशन गोलंबर के आसपास और करबिगहिया परिसर में पानी में होकर लोग आते जाते रहे। पाटलिपुत्र कॉलोनी की सड़कों पर भी जगह जगह पानी भर गया। अजीमाबाद और पटना साहिब अंचल के कई मोहल्लों में स्थिति नारकीय हो गई। जगदेवपथ के बकरी बाजार के पास घुटने भर पानी में लोग आते जाते रहे। गांधी मैदान परिसर में जगह जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। तेज बारिश के दौरान पटना एयरपोर्ट आने जाने वाली सड़क पर भी कुछ देर के लिए जलजमाव की स्थिति रही। हालांकि, देर शाम बारिश थमने के बाद प्रमुख सड़कों व कई मोहल्लों से पानी निकल गया। राजधानी के कंकड़बाग, राजेन्द्रनगर व आसपास के ...