रांची, सितम्बर 15 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड में सोमवार की शाम लगभग छह बजे अचानक हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। एनएच 23 पर छोटे बड़े वाहन जलजमाव से हिचकोलें खाकर चल रहे थे। वहीं राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगभग हर गांवों की सड़कों पर जलजमाव से सड़कें गड्ढों में तब्दील हो रही हैं। वहीं एनएच पर जलजमाव से दर्जनों जगहों पर गड्ढे हो गए हैं जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं। वहीं फादिलमर्चा के किसान गोपाल महतो के खेत में लगी गेंदा फूल की खेती तेज बारिश और हवा के झोंकों से झुककर नष्ट हो गई। बारिश ने उनके अरमान पर पानी फेर दिया। जामटोली के मत्स्य पालक किसान चरवा उरांव के खेतों में लगी कमोवेश सभी सब्जियां नष्ट हो गईं। बारिश ने सबसे अधिक फ्रेंचबीन और आलू की फसल पर कहर बरपाया। क्या कहते हैं किसान 1.बुधराम बाड़ा, ...