खगडि़या, अक्टूबर 5 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में पिछले चार दिनों की बारिश से शहर से गांव तक जगह जगह पानी जमा है। जिससे लोगो को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। शहर में बारिश से स्थिति खासी खराब बनी है। सदर अस्पताल व डीएवी जाने वाले रास्ते में पानी जमा है। जिससे मरीजों व स्कूलो बच्चों को आने जाने में दिक्कत बनी है। वहीं शहर के अनुमंडल परिसर में बारिश का पानी है। शहर के राजेन्द्र नगर मुहल्ला के अधिकांश सड़क पर पानी जमा है। कई घरों में भी पानी घुस गया है। जिले के अलौली प्रखंड कार्यालय के परिसर में पानी जमा है। बेगूसराय से जोड़ने वाली अलौली-बखरी मुख्य सड़क पर रौन, बथनाहा, जोगिया, हरिपुर, मुजौना, बुधौरा, छिलकौड़ी और बहादुरपुर गांव के पास पानी जमा है। वही मानसी प्रखंड के एकनिया गांव व मानसी के बापू स्कूल जाने वाली सड़क जलमग्न हो गई है। इसके अ...