बगहा, अक्टूबर 5 -- हरनाटाड़, एक संवाददाता। 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलधार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त के साथ साथ वन्यजीवों पर संकट मंडराने लगा है। वीटीआर के जंगल होकर गुजरी मनोर, भपसा, झीकैरी, गंडक समेत दर्जनों पहाड़ी नदियों में जल स्तर उफान के कारण जंगल के अन्दर पानी भर गया है। जंगल के अन्दर पानी भर जाने के कारण बाघ, तेंदुआ समेत अन्य वन्यजीव सुरक्षित जगहों की तलाश में ऊंचे स्थलों व रिहायशी इलाकों की ओर भटकने को मजबूर हो गए हैं। भारी और मूसलधार बारिश को देखते हुए वीटीआर प्रशासन ने वीटीआर के सभी वनक्षेत्रों में पत्रचार जारी करते हुए दिशा-निर्देश के साथ ही वनक्षेत्र अधिकारियों के नेतृत्व में पेट्रोलिंग बढ़ाते हुए हाईअलर्ट कर दिया है तथा पैदल, नाव व हाथी के सहारे जंगल के अन्दर व बाहर के क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर जानवरों व और उनके शावकों ...