फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी में बुधवार को दस दिन बाद हुई झमाझम बारिश ने आमजनों को गर्मी से राहत के साथ आफत भी दी। दोपहर बाद से रुक-रुककर हुई बारिश से दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे के अजरौंदा, बाटा चौराहा, सेक्टर-12 मोड़, सेक्टर-नौ मोड़, अजरौंदा, बड़खल आदि स्थानों पर जलभराव के बाद घंटों जाम का सामना करना पड़ा। इससे सबसे अधिक परेशान कंपनियों में छुट्टी के बाद निकले कामगार हुए। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता है। यहां स्थित करीब 30 हजार छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयों में करीब आठ लाख कामगार काम करते हैं। इसके अलावा शहर में एक सौ से अधिक सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों में भी 50 हजार से अधिक लोग काम करते हैं। बुधवार को कामकाजी दिन होने के चलते अधिकांश औद्योगिक इकाइ के अलावा कार्यालय आदि खुल...