चंदौली, जून 19 -- पीडीडीय नगर, हिटी। जिले में इधर तीन दिनों से मौसम मेहरबान है। लगातार हल्की से तेज बारिश हो रही है। जिससे तपिश और गर्मी से लोगों को निजात मिली है। लेकिन बारिश के बाद उमस लोगों को बेहाल कर रही है। बीते मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। वहीं किसानों के लिए भी काफी राहत मिली है। वहीं बारिश से सकलडीहा, दुलहीपुर, पड़ाव, चहनिया, चकिया सहित कई इलाकों में जगह-जगह जलभराव हो गया। जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हुई। बारिश के बाद बुधवार को तापमान में भी भारी कमी आई। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया यगा। इससे तपिश और उमस से लोगों को काफी राहत मिली। बुधवार की सुबह पीडीडीयू नगर सहित दुलहीपुर, अलीनगर में बारिश से जहां लोगों को काफी राहत मिली, वहीं उमस से ल...