चंदौली, जुलाई 16 -- पीडीडीयू नगर/शहाबगंज, हिटी। सावन के महीने में मानसून भी मेहरबान है। दिनभर आसमान में बादल छाने और कभी हल्की धूप के बाद मंगलवार को दोपहर बाद जिले में जगह-जगह तेज बारिश और फुहारे पड़ी। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। इससे उमस से लोगों को राहत मिली। वहीं वनांचल क्षेत्र नौगढ़, चकिया, इलिया के पहाड़ी इलाके में हरियाली भी फैलने लगी है। इससे वहां का इलाका लोगों को आकर्षित करने लगा है। मंगलवार को दोपहर बाद पीडीडीयू नगर, अलीनगर सहित कई इलाकों में फुहारों के साथ कई जगह तेज बारिश हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। नगर में तेज पानी पड़ने से गलियों में कीचड़ हो गया। जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कत उठानी पड़ी। वहीं शहाबगंज क्षेत्र में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना बना दिया है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। बारिश के कारण होने से...