गाजीपुर, अगस्त 23 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिले में शनिवार को झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार जिले में 24 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण शहर के झंडातर, नौरंगाबाद, डंकिनगंज, मिश्रबाजार, टाउनहाल, सकलेनाबाद जैसे प्रमुख इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई। इससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया और सड़कें नालों में तब्दील हो गईं। स्कूली बच्चों, राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक दिक्कतें झेलनी पड़ीं। कई जगह दोपहिया वाहन पानी में फिसलते देखे गए, जिससे छोटे-मोटे हादसे भी हुए। लोगों ने नगर पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि हर साल यही स्थिति बनती है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया ज...