चंदौली, सितम्बर 21 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में इधर कई दिनों से मानसून के आखिर में मौसम का मिजाज बना हुआ है। कई दिनों से लगातार रुक रुक कर अलग-अलग क्षेत्रों में हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। गर्मी और उमस से जहां राहत मिली है, वहीं धान की फसल को काफी फायदा पहुंचा है। लेकिन बारिश और हवा से कई जगह जलभराव और पेड़ गिरने से दिक्कत हुई। चहनियां से धानापुर होते हुए महुंजी से जमानियां मार्ग पर शनिवार की सुबह एक बड़ा पेड़ गिर गया। जिससे आवागमन घंटो बाधित रहा। जिले में पिछले कई कई दिनों से मानसून सक्रिय है। पीडीडीयू नगर से लेकर चकिया, चंदौली, शहाबगंज, सकलडीहा, चहनियां, सैयदराजा क्षेत्र में अलग-अलग समय पर बारिश हो रही है। वहीं शनिवार की सुबह भी जिले के पीडीडीयू नगर सहित धानापुर, सकलडीहा, चहनियां आदि इलाकों में हवा के साथ बारिश हुई। जिससे ...