बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- बारिश के बीच मच्छरों का हमला भी बढ़ने लगा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक डेंगू मलेरिया की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू, मलेरिया की रोकथाम में जुट गई है। सीएमओ ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को दवाओं की उपलब्धता के साथ बुखार के सभी मरीज़ों की जांच करने के साथ बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। पिछले कई दिनों से बारिश का मौसम बना हुआ है। जिसके चलते जगह-जगह जलभराव होने से मच्छर पनप रहे हैं। मच्छरों की तादात बढ़ने से संक्रामक बीमारियां बढ़ रही है। डेंगू के साथ मलेरिया के मरीज़ों की संख्या में इजाफा हो रहा है। निजी और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में भीड़ देखने को मिल रही है। रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में बुखार के मरीज़ों की भीड़ रही। सबसे ज्यादा मरीज मौसम की बीमारियों के पहुँचे। डॉक्टरों ...