बागपत, जनवरी 23 -- बागपत। जिलेभर में शुक्रवार की सुबह तेज हवा के साथ बारिश हुई, जो दोपहर तक चलती रही। जिससे सड़कों पर कीचड़ और जलभराव की समस्या बन गई। लोगों को आवागमन करते समय परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं, बारिश ने आलू और दलहनी फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। जिससे किसान परेशान हैं। मौसम बार-बार करवट बदल रहा है। शुक्रवार की सुबह जिलेभर में बूंदाबांदी और बारिश का दौर चला। सुबह करीब छह बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। इस बीच आसमान में बादलों की गर्जना भी होती रही। कई स्थानों पर बिजली भी गिरी, लेकिन अभी तक नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। वहीं, बारिश के चलते शहर से लेकर गांवों तक में जलभराव और कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों को सड़कों पर आवागमन करते समय परेशानी उठानी पड़ रही है। शहर के कोर्ट रोड, पुराना कस्बा और माता कॉलोनी के साथ सिसाना,...