कौशाम्बी, अक्टूबर 5 -- जिलेभर में तीन दिन हुई बेमौसम बारिश के चलते धान की कटाई व आलू की बुवाई बाधित हो गई है। शनिवार से मौसम साफ होने के बाद अब किसानों को खेतों की नमी सूखने का इंतजार है। रविवार को हुई तल्ख धूप से किसानों में खेतों के जल्दी सूखने के उम्मीद दिख रही है। मुख्यालय मंझनपुर समेत जिले के सिराथू व चायल तहसील क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तीन दिन झमाझम बारिश हुई। इससे खेतों में कटाई के लिए तैयार धान की फसलें जहां गिर गई वहीं भीगने से उनके दानों में कीट लगने का भी खतरा था। इतना ही नहीं आलू की बुवाई के लिए किसानों द्वारा तैयार किये गए खेत भी बारिश की भेंट चढ़ गए। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई थी। शनिवार से मौसम साफ होने और रविवार को तल्ख धूप होने से किसानों में उम्मीद की किरण दिखने लगी है। किसानों का कहना है कि यदि तल्...