गुड़गांव, जुलाई 12 -- सोहना, संवाददाता। पिछले दो दिनों से सोहना क्षेत्र में हुई जबरदस्त बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। बुधवार और गुरुवार को हुई भारी बरसात से न केवल गांवों और शहरों की गलियों में जलभराव हुआ, बल्कि बाजरा और ज्वार की बिजाई वाले खेतों में भी पानी जमा हो गया है, जिससे किसानों को अपनी खड़ी फसलें खराब होने का डर सता रहा है। किसान भगत सिंह का कहना है कि बाजरे की फसल अधिक समय तक जमा पानी को सहन नहीं कर सकती, जिससे उसके खराब होने का खतरा बना हुआ है। पिछले 10 दिनों में रुक-रुककर हुई बरसात के कारण जमीन की पानी सोखने की क्षमता कम हो गई है। नतीजतन, खेतों के अधिक निचले इलाकों में 48 घंटे बीत जाने के बाद भी बरसात का पानी भरा हुआ है। बुवाई में देरी से आर्थिक नुकसान का डर किसान मांगेराम ने बताया कि जिन खेतों में अ...