रुडकी, जनवरी 23 -- कलियर, संवाददाता। पिरान कलियर में शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश के चलते दरगाह साबिर पाक के आसपास के बाजारों में जगह-जगह कीचड़ फैल गई। इससे जियारत के लिए आए जायरीनों और स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नौचंदी जुमेरात के अवसर पर बड़ी संख्या में जायरीन पिरान कलियर पहुंचे थे। जुमे की नमाज अदा करने के बाद अधिकतर जायरीन अपने-अपने घरों को लौट रहे थे, लेकिन लगातार बारिश के कारण बाजारों की हालत बिगड़ गई। सड़कों पर बने गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से पैदल चलना तक मुश्किल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...