कौशाम्बी, जून 12 -- मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत बुधवार को जिले के दौरे पर निकले। इस दौरान उन्होंने सम्राट उदयन सभागार में सीएम डैशबोर्ड को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को लंबित कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले की खतौनियों का शत-प्रतिशत डिजिटलाइजेशन कराने और निर्विवाद वरासत के लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मंझनपुर तहसील के कई प्रकरणों को निरस्त किया गया है। प्रकरण क्यों निरस्त किए गए हैं इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाय। राजस्व संहिता की धारा-34 व 24 के वादों का निस्तारण समय कराये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध हॉस्पिटल के निर्माण...