बिजनौर, सितम्बर 2 -- कालागढ़। मूसलाधार बारिश से नदी, नालों में ऊफान आ गया। निकासी न होने से जगह-जगह जलभराव हो गया। कालागढ़ स्थित रामगंगा डैम के जलस्तर में वृद्धि रिकॉर्ड की गई। रूक-रूककर मूसलाधार बारिश होने से अधिकांश ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए। पहाड़ों पर तेज बारिश होने से बरसाती नदी और नालों में ऊफान आ गया। पर्याप्त निकासी न होने से ग्रामीण इलाकों सहित अफजलगढ़ में कई जगह पर जल भराव हो गया। गांव भिक्कावाला स्थित पंचायत घर और प्राथमिक विद्यालय परिसर में पानी एकत्र हो गया। अफजलगढ़-कालागढ मार्ग पर भिक्कावाला तिराहे सहित कई जगह जल भराव होने से लोगों को परेशानियों से जूझना पडा। रूक-रूक कर तेज बारिश होने से ग्रामीण इलाकों के रास्ते कीचड़ युक्त हो गए। ग्रामीण इलाकों सहित जंगलों के भीतर अधिकांश रास्ते खराब हो गए। वनकर्मियों को गश्त के दौरान भारी प...