हाजीपुर, अक्टूबर 5 -- चेहराकलां, सं.सू. दो दिनों से हुई तेज हवा के साथ बारिश से चेहराकलां में कटनी को तैयार हो रही धान की फसल गिर जाने से नुकसान की आशंका सताने लगी है। किसानों के बीच मायुसी छा गई है। अधिकांश बढ़ी धान की फसल जिसमें बालिया पक रही थी वह गिर गई है। खेतों में बारिश का पानी जलजमाव रूप ले लिया है। जो फसल गिर गई है उसमें नुकसान होना तय है। अभी भी मौसम साफ नहीं हुआ है, और कहीं बारिश हुई तो सभी किसानों के धान फसल में नुकसान होगा। इधर, बारिश के बीच जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पशुपालकों को हरा चारा लाने, पशुओं को खिलाने एवं उन्हें सूखे जगह पर रखने की परेशानी हो रही है। चेहराकलां -01- चेहराकलां में गिरी धान फसल।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...