बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खासकर धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। खेतों में पानी भर जाने से जहां एक ओर बीमारियों ने फसल को जकड़ लिया है, वहीं जिन खेतों में धान की बाली आ चुकी थी, वहां फसल गिरने से बड़ा नुकसान हुआ है। किसान अपने स्तर पर कीटनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं, लेकिन लगातार बारिश और खेतों में भरे पानी के कारण स्थिति बिगड़ती जा रही है। इससे किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। किसानों ने प्रशासन से फसल के नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो उन्हें भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा।कृषि विशेषज्ञों ने किसानों से संयम बरतने की अपील की है। उनका कहना है कि मौसम को देखते हुए जल्दबाजी में क...