रामपुर, अक्टूबर 4 -- बीते दिनों हुई बारिश से धान की फसल को नुकसान होने की संभावना है। खेतों में बारिश का पानी जमा है और फसल भी गिरी पड़ी है। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों ने कहा कि बारिश में धान का दाना काला पड़ने से उचित मूल्य मिलना मुश्किल लग रहा है। जिले में इस बार 1.10 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में धान की फसल की गई है। इन दिनों धान की फसल पककर तैयार खड़ी है और कुछ खेतों में धान की कटाई का काम भी शुरू हो चुका था। कटी फसल खेत में सूखने के लिए पड़ी थी मगर बीते दो दिन में हुई बारिश ने किसानों का काम खराब कर दिया। तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश से खेतों में पानी भर गया। खड़ी फसल खेत में बिछ गई। लांक और बिछी फसल पानी में डूब गई है। अभी और बारिश हुई तो फसल खराब हो जाएगी। दाना काला पड़ जाएगा। कूप गांव के किसान महेंद्र सिंह ने बताया...