सहारनपुर, सितम्बर 2 -- लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण दो ग्रामीणों के मकान गिर पड़े, जिसमें महिला घायल हो गई। गांव कोला खेड़ी निवासी सोनू कोरी रेहड़ा चलकर परिवार का भरण पोषण करता है। सोमवार से क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण सोनू कोरी के कच्चे मकान की छत भर भराकर गिर पड़ी। सुबह के समय जिस समय छत गिरी उस वक्त मकान के अंदर परिजन नहीं थे, वरना जन हानि हो सकती थी। मकान की छत गिर जाने के कारण घर में रखा सामान खराब हो गया। सोनू की आर्थिक स्थिति कमजोर है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है। दूसरा मकान गांव धानवा में सुल्तान का गिरा। सुल्तान की पत्नी हसरून बच्चे अकमल तथा हिना कमरे में लेटे हुए थे। सुल्तान बाहर गया हुआ था। रात के समय बारिश ज्यादा होने के कारण कम...