हाजीपुर, अक्टूबर 5 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन हस्त व्यस्त हो चला है। हथिया नक्षत्र की इस बारिश से पर में जहां खेतों में ध्यान की फसलें लहलहा उठी थी कमोबेश आवागमन भी सुचारू हो गए थे परंतु अब लोगों का घर से निकलना भी दुश्वार हो गया है अब चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ दिखाई दे रहे हैं। पूर्व में जहां राजापाकर में तंबाकू की फसल अधिक उगाई जाती थी फिर खीरे की खेती का दौर चला अब उसका स्थान धान व मक्के की खेती ने ले लिया है।अब अधिकतर किसान धान की खेती ही करना पसंद करते हैं बारिश की वजह से मवेशी पालकों के समक्ष भी भारी परेशानी खड़ी हो गई है।बारिश के कारण पशुपालक को पलक सारे का भी इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं और पगडंडियों की क्या कहें, सड़कों पर भी भारी जल जमाव हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...