रुडकी, जनवरी 23 -- लंढौरा, संवाददाता। बारिश से लंढौरा क्षेत्र के किसान खुश नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि इससे गेंहू और सरसों की फसलों को काफी फायदा मिलेगा। शुक्रवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई थी। लंढौरा और आसपास के गांवों में काफी मात्रा में गेंहू सरसों की फसल लगी हुई है। किसान नूर आलम, राजेंद्र, मांगा, नरेश, अख्तर, फुरकान, अतीक, पप्पू आदि का कहना है कि बारिश से गेंहू और सरसों की फसलों को काफी फायदा मिलेगा। किसानों का कहना है कि इस मौसम में हल्की बारिश फसलों के लिए काफी लाभकारी होती है। लेकिन बारिश के साथ तेज हवा और ओले पड़ने से फसलों को नुकसान भी हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...