भभुआ, अक्टूबर 4 -- चैनपुर थाना क्षेत्र के डीहभुजैना गांव में मिट्टी की दीवार पर फूंस लगा रह रहा था वृद्ध रात में दीवार गिरने की आवाज सुन पहुंचे ग्रामीणों ने मलबा में दबे वृद्ध को निकाला (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। कैमूर में शुक्रवार की रात तेज चमक व गरज के साथ हुई मूसलाधार बारिश के बीच डीहभुजैना गांव में मिट्टी की दीवार सहित फूंस की झोपड़ी गिर पड़ी। मिट्टी के मलबा से दबकर एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक रामाधार राम डीहभुजैना गांव के रहनेवाले थे। ग्रामीणों ने बताया कि मिट्टी की दीवार पर फूंस की झोपड़ी रामाधार के घर के बगल में थी। रात में रामाधार वहीं पर सोए हुए थे। शुक्रवार की रात तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी। इसी बीच मिट्टी की दीवार भरभराकर गिर पड़ी, जिसके मलबा से वह दब गए। दीवार गिरने की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण अपने घर से निकलकर ...