प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले में बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट उमस से राहत नहीं दे सकी। उमस भरी गर्मी के बीच लोग सुबह से ही पसीने से तरबतर हो गए। एडीएम आवास पर ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड चक्कर आने से बेहोश हो गई। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। तल्ख धूप के चलते पखवारे भर से जिले में अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री के आसपास चल रहा था, जबकि उमस के बीच रात में भी 30.0 डिग्री से अधिक तापमान था। रविवार शाम अचानक प्री मानसूनी बारिश ने गर्मी से राहत दी। करीब घंटे भर में 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। बारिश थमने के बाद फिर उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। रविवार रात तापमान 6.0 डिग्री से अधिक गिरकर 24.0 पहुंच गया। जबकि यह शनिवार रात 30.6 डिग्री था। बारिश का असर सोमवार को दिन भी दिखा। दिन का भी तापमान 6.0 डिग्री 36.0 पहुंच ...