नैनीताल, सितम्बर 2 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में नंदा महोत्सव मेले में दूर दराज से व्यापार करने आए व्यापारियों को खराब मौसम की मार झेलनी पड़ रही है। दो दिन से हो रही लगातार बारिश से मेला स्थल डीएसए मैदान में पानी भरने से कारोबार चौपट है। मूसलाधार बारिश की वजह से मंगलवार सुबह से मेला स्थल में सन्नाटा पसरा रहा। उत्तर प्रदेश के कपड़ा व्यापारी आकिल हुसैन और काशीपुर के व्यापारी अनस अंसारी ने बताया कि अच्छी बिक्री की उम्मीद से दुकान लगाईं, पर बारिश ने सब खत्म कर दिया। बाजपुर के बर्तन कारोबारी कुदरत अली व खटीमा से चूड़ियों की दुकान लगाने आए तमशाद हुसैन ने बताया कि बारिश से दुकानों में पानी भर गया है यदि मौसम ऐसा ही रहा तो दुकानों के किराए की भरपाई करनी भी मुश्किल हो जाएगी। झूला संचालक शाकिर ने कहा कि मेले में केवल एक ही दिन झूले चले हैं, रव...