प्रयागराज, जुलाई 9 -- झमाझम बारिश के चलते बुधवार सुबह प्रयागराज एयरपोर्ट पर भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। रनवे के किनारे स्थित एप्रन पर पानी भर गया। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने समय रहते जलनिकासी करवाई और स्थिति पर काबू पाया। वहीं एयरपोर्ट निदेशक मुकेश उपाध्याय ने कहा कि विमान संचालन में कोई समस्या नहीं हुई। एप्रन नहीं भरा था। बता दें कि कुछ दिन पहले ही एयरपोर्ट की सलाहकार समिति की बैठक के दौरान भी जलभराव और ड्रेनेज सिस्टम ठीक कराने का मुद्दा उठा था। वहीं, दूसरी ओर प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइंस साइड में भी जलभराव हुआ। गेट नंबर सात पर पानी भरने से यात्रियों का प्रवेश और निकास में परेशानी हुई। प्लेटफार्म नंबर छह के सामने जलमग्न हो गया। प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन के सामने भी सड़क पर जलभराव हुआ। सिविल लाइंस बस स्टेशन की स्थिति सबसे ज्य...