बुलंदशहर, जुलाई 8 -- बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया। जिससे सामान्य जनजीवन और सरकारी कामकाज में बाधा आ रही है। विशेष रूप से, सीओ कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर जलभराव होने से कर्मचारियों और आगंतुकों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो दूसरी ओर कई घंटों तक शहर की सड़कों पर पानी जमा रहा। बरसात के चलते लोगों को सड़क पर चलने में भी मुश्किल हो रही है। पालिका की ओर से इन दिनों नाला-नालियों की सफाई करायी जा रही है। बारिश के बाद लोगों के लिए यह आफत हो गयी है। सबसे अधिक खराब स्थिति नगर के मौहल्ला कोट कला में जलजमाव के कारण हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...