अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बरसात के मौसम में शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खुलने लगी है। जगह-जगह जलभराव और गंदगी के कारण बीमारियां पांव पसार रही हैं। सरकारी अस्पतालों में डायरिया, उल्टी-दस्त, बुखार और त्वचा संक्रमण के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। पिछले दिनों मलखान सिंह जिला अस्पताल में डायरिया से एक बच्चे की मौत ने विभाग को सकते में डाल दिया है। बारिश के चलते जलस्तर बढ़ा है, जिससे पीने का पानी भी दूषित हो रहा है। वहीं, खुले में फैली गंदगी और सड़कों पर जमा पानी से मच्छर भी तेजी से पनप रहे हैं। इसके चलते डेंगू व मलेरिया के खतरे की आशंका भी मंडरा रही है। मौसम में बढ़ी उमस से पसीना अधिक आ रहा है, जिससे त्वचा संक्रमण, फंगल इंफेक्शन, घमौरी और खुजली की शिकायतें बढ़ गई हैं। निजी व सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में ह...