बुलंदशहर, जुलाई 8 -- मंगलवार को बारिश के बाद उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ा है। बारसात के चलते शहर से देहात तक कहीं ट्रांसफार्मर फुंके तो कहीं लाइनों में फाल्ट से घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही। करीब 300 से अधिक गांवों में बिजली सप्लाई बाधित रही। बारिश बंद होने के बाद बिजली कर्मचारी पेट्रोलिंग करने में जुटे रहे। हालांकि शहर में करीब दो से तीन घंटे तक में सप्लाई सुचारू हो गई, लेकिन देहात क्षेत्रों में देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी। इस बीच उमस बढ़ने से परेशानी झेलनी पड़ी। रविवार रात से बारिश का सिलसिला जारी है। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश के कारण बिजली सप्लाई चरमरा गई है। ट्रांसफार्मर फुंकने के साथ लाइनों में फाल्ट, ब्रेकडाउन और जंफर उड़ने की समस्या बढ़ गई है। मंगलवार दोपहर भी करीब दो बजे बारिश के चलते बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। शहर ...