सुपौल, अक्टूबर 11 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। छातापुर प्रखंड क्षेत्र की लक्ष्मीनियां पंचायत के वार्ड 11 स्थित मंडल टोला में बीते दिनों बारिश के कारण सड़क संपर्क टूट गया था। जिसके कारण लगभग हजारों आबादी के लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। लोगों को अपने गंतव्य स्थानों तक जाने के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ रहा है। हालांकि संबंधित समस्या को लेकर प्रशासन को सूचित भी किया गया था लेकिन इसके बावजूद अबतक स्थल पर किसी अधिकारी नहीं पहुंचे हैं। इसके कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है। रास्ता अवरुद्ध होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गौरतलब हो कि उक्त सड़क मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत निर्माण हुआ था जो उधमपुर बलुआ पथ से निकलकर वार्ड 11 मंडल टोला, ब्राह्मण टोला होते हुए एनएच 27 को जोड़ती है। इस होकर लोगों का लाग...