बदायूं, अक्टूबर 2 -- उझानी। कादरचौक क्षेत्र के ग्राम बमनौसी में हाल ही में बना नाला एक ही बारिश में धराशायी हो गया। सूचना पर पहुंचे भाकियू नेता सत्यवीर सिंह ने निर्माण करने वाले ठेकेदार की जांच करा कर उसे ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की। वहीं ठेकेदार से पुन: नाले का निर्माण शीघ्र कराए जाने कि अधिकारियों से गुहार लगाई है। कादरचौक क्षेत्र के ग्राम बमनौसी में पंचायत घर के सामने बना नाला का निर्माण आठ दिन पूर्व ही ठेकेदार द्वारा पूर्ण किया गया था। मंगलवार हुई बारिश से नाला धराशायी हो जाने से मानक के अनुरूप कार्य न होने की कलई खुल गयी। भाकियू चढूनी के वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष सत्यवीर यादव ने बताया ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में मानकों को ताक पर रखकर निर्माण कराया गया। ग्रामीणों की मांग है नाले को पुनः ठीक कराया जाए साथ ही दोषी ठेकेदार का लाइसेंस ...