बांदा, जुलाई 12 -- बांदा। संवाददाता बारिश के दौरान रात में तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की धमक से एक मकान ढह गया। मलबे में दबने से छोटे भाई की मौत हो गई। बड़ा भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदौसा थानाक्षेत्र के उतरवां गांव के मजरा कल्लू पुरवा निवासी 22 वषीय अभिषेक पुत्र अवधेश यादव उर्फ लाला यादव शनिवार सुबह अपने बड़े भाई 24 वर्षीय पंकज के साथ कमरे में सोया था। बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ ही घर के बगल आकाशीय बिजली (गाज) गिरी। गाज की धमक से मकान ढह गया। कमरे में चारपाई पर सोए दोनों भाई मलबे में दब गए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन और आसपास के लोग करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को मलबे से बाहर निकाल पाए। दबने से अभिषेक की मौत हो गई थी। पंकज को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभिषक अपने बड़े भाई के साथ ...