चतरा, अगस्त 24 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखण्ड में लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश में हर्षनाथपुर गांव निवासी उमेश भुईयां का कच्चा मकान गिर गया। जिससे भुक्तभोगी को रहने में परेशानी हो रही है। भुक्तभोगी उमेश गिरे हुए घर में प्लास्टिक ढककर रहने को मजबूर है। उसने बताया कि शनिवार की रात तेज बारिश में घर अचानक गिर गया। कही रहने का साधन नही है। इसी घर में प्लास्टिक ढककर किसी तरह रह रहे है। उसने बताया कि घर में रखे खाद्य सामग्री समेत अन्य दबकर बर्बाद हो गये। भुक्तभोगी ने अंचल कार्यालय से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने और बीडीओ से आवास योजना का लाभ देने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...