महाराजगंज, अक्टूबर 5 -- महराजगंज, निज संवाददाता। बारिश से जिला अस्पताल में पूरी तरह सन्नाटा रहा। एक-एक कर मरीज इलाज कराने पहुंच रहे थे। दो बजे तक चली ओपीडी 856 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें 417 बुखार से पीड़ित शामिल रहे। प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार नहीं होने पर 15 मरीजों को भर्ती करना पड़ा। 100 बेड वाले जिला अस्पताल में हर रोज करीब एक हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। लेकिन शनिवार की सुबह से शाम तक बारिश के चलते अस्पताल में एक-एक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे थे। इससे पर्ची काउंटर से लेकर ओपीडी में सन्नाटा रहा। ओपीडी में पहुंचे 435 बुखार पीड़ितों में प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर 420 को घर भेज दिया गया। लेकिन बीमारी से गंभीर 15 मरीजों को भर्ती करना पड़ा। 31 बेड पर 28 मासूम भर्ती अस्पताल में बीमारी से गंभीर ...