बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- बारिश बाद पइन की करायी जाएगी उड़ाही बीस सूत्री क्रियान्वयन की बैठक में गरमाया चेक डैम और खेल मैदान निर्माण का मामला अनुपस्थित अधिकारियों से मांगा जाएगा शोकॉज फोटो : अस्थावां मीटिंग : अस्थावां में गुरुवार को बीस सूत्री क्रियान्वयन की बैठक में शामिल अध्यक्ष अजय कुमार व अन्य। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीस सूत्री क्रियान्वयन की बैठक में पइन उड़ाही व चेक डैम के साथ ही खेल मैदान निर्माण का मामला छाया रहा। बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष अजय कुमार ने मनरेगा से निर्मित चेक डैम और खेल मैदान के निर्माण कार्यों पर सवाल खड़े करते हुए पंचायतवार विवरण और लागत की जानकारी मांगी। उन्होंने बताया कि बारिश बाद पइन की उड़ाही करायी जाएगी। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति नाराजगी भी जतायी। कहा उनसे ...