भोपाल, सितम्बर 6 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बारिश और बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई फसलों के लिए किसानों को राहत राशि वितरित की। इस दौरान उन्होंने एक क्लिक से 17,500 किसानों को 20 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। सीएम ने कहा कि यह आप सभी के दर्द को बांटने का हमारा तरीका है। यह हमारी प्रतिबद्धता और विश्वास का रिश्ता है जो एकजुट रखता है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि जब भी कोई संकट आता है, तो किसानों तक पहुंचना हमारा कर्तव्य है। इसीलिए मैं भारी बारिश और बाढ़ के दौरान भी आपके बीच आया। हम सब जानते हैं कि ऐसे संकट में पैसे की क्या भूमिका होती है। यह सच है कि पैसा कुछ राहत तो देता है, लेकिन पूरी तरह से राहत नहीं दे पाता पर यह आप सभी के दर्द को बांटने का हमारा तरीका है। यह आपके प्रति हमारी प्रतिबद्धता है, और एक विश्वास का रिश्ता है जो हमें एकजुट कर...