भभुआ, अक्टूबर 31 -- लॉण्ड्री वाले भी समय पर धुलाई व आयरन कर कपड़े देने से कर रहे इंकार जिले में 26 अक्टूबर से छाये बादल के बीच हो रही बारिश, नहीं सूख रहे कपड़े भभुआ, नगर संवाददाता। कैमूर में 26 अक्टूबर से लगातार बादल छाए हुआ है। छठ पूजा के दिन से शुरू बूंदाबांदी के बाद रिमझिम और अब रूक-रूककर मूसलाधार बारिश हो रही है। ऐसे मौसम में खासकर नेताओं को परेशानी हो रही है। उनके कुर्ता-पाजामा नहीं सूख रहे हैं। जो कपड़े पहनकर प्रचार करने गांवों में जो रहे हैं, वह कीचड़ और जलजमाव से गंदे हो जा रहे हैं। वर्षा के पानी से गीले कपड़ों की क्रीच भी खराब हो जा रही है। लॉण्ड्री वाले भी ऐसे मौसम में कपड़ों की धुलाई और आयरन करके समय पर देने से इंकार करने लगे हैं। वह धुले हुए कपड़े ही आयरन करने के लिए ले रहे हैं। ऐसे में नेताओं को कुर्ता-पजामा खरीदकर पहन रहे हैं। लेकि...