अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंगलवार को रातभर हुई बारिश ने शहर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दी। जगह-जगह ट्रांसफार्मर फुंके, लाइनों पर पेड़ गिरे कुछ स्थानों पर वीसीबी ब्लास्ट हो गया। इससे आधा शहर अंधेरे में डूबा रहा। बुधवार को भी कई क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। उपभोक्ताओं ने रातभर विभाग की हेल्पलाइन, व्हाट्सएप ग्रुप और जेई के फोन खड़काए, लेकिन शिकायतें सिर्फ कागजों में दर्ज होती रहीं। सबसे गंभीर स्थिति कृष्णापुरी मठिया, बिहारी नगर व आसपास के क्षेत्रों की थी, जहां मंगलवार रात 10 बजे से आपूर्ति ठप रही और बुधवार शाम तक बहाली नहीं हो सकी। इसी तरह नगला मसानी क्षेत्र में हजीरा फीडर पर सुबह सात बजे से एक फेस की आपूर्ति ठप पड़ी है। व्यापारियों ने विभाग से बार-बार संपर्क साधा, लेकिन उन्हें सिर्फ यही जवाब...